सदस्यों ने मैनेजिंग ट्रस्टी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी गई
मुंबई (महाराष्ट्र); 7 अक्टूबर 2019 डॉ. आर.बी. चौधरी
देश की लोकप्रिय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वयंसेवी संस्था "समस्त महाजन" के कार्यकारिणी समिति की वार्षिक बैठक मुंबई में आयोजित की गई. इस बैठक में संस्था के लगभग सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए जहां संस्था के किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही साथ समस्त महाजन की भावी रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया गया. सर्व सम्मत से संस्था को जीव दया के दिशा में समर्पित ढंग से कार्य करने एवं संस्था के उद्देश्यों को लोगों में ले जाने की बात कही गई ताकि जीव दया, गौशाला प्रबंधन, जल संरक्षण और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके. बैठक में समस्त महाजन की सदस्यता को बढ़ाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाने की बात पर विशेष जोर दिया गया और सभी से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को जोड़ें.इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा गया कि देश के विभिन्न प्रांतों में संस्था के सक्रिय एवं कर्मठ पदाधिकारियों के माध्यम से ही महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सकता है. मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने लोगों से संस्था के बेहतरीकरण के लिए सुझाव मांगा. इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी. सभी ने एक स्वर में कहा कि समस्त महाजन के लिए वह हमेशा समर्पित रहते हैं जिसकी वजह से अनेक सफलताएं अर्जित की जा सकी हैं. ईश्वर ऐसे कर्म योगी पुरुष को स्वस्थ प्रसन्न एवं यशस्वी बनाएं.
*****