सपेरे से घायल सांप बचाने के चक्कर में लखनऊ की पशु प्रेमी मेडिकल कॉलेज में भर्ती

सपेरे से घायल सांप बचाने के चक्कर में लखनऊ जिले की पशु कल्याण अधिकारी सबा बानो किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती  


पुलिस को समझाने में ध्यान हटा - कोबारा दंश से जान खतरे में


सरकार से पुलिस जागरूकता एवम प्रशिक्षण की गुहार लगाई



5 अक्टूबर 2019, लखनऊ उत्तर प्रदेश: डॉ. आर. बी. चौधरी


प्राप्त जानकारी के अनुसार सबा बानो भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड,भारत सरकार के तहत लखनऊ जनपद से मानद जिला जीव जंतु कल्याण अधिकारी हैं तथा लखनऊ स्थित सोसायटी फॉर एनिमल वेलफेयरकी अध्यक्षा भी.आज दोपहर को अपने संस्था द्वारा संचालित मुहिम- "घोड़ा  कल्याण अभियान" के तहत शहर के दुबग्गा नामक चौराहे पर एक्का- तांगे के चालको को अति-भारवाहन को रोकने एवं प्रशिक्षित करने गई थी.अपना काम निपटाने के बाद  जब वापस हो रही थी तो उन्होंने एक सपेरे को देखा और अपने साथियों सहित उसे रोका.जांच पड़ताल के बाद पता चला एक सांप अस्वस्थ है फिर भी सांप दिखाने का काम कर रहा है. थोड़ा और छानबीन करने पर पता चला कि दूसरे सांप को उसी के साथ रखा हुआ है.जब सबा ने घायल  कोबरा सांप को उपचार के लिए मांगा और कहा कि स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.सपेरा विरोध करने लगा और मामला पुलिस तक पहुंची.इसी बात-विवाद में सबा का ध्यान सांप से हट गया और कोबरा सांप ने उन्हें काट लिया.आनन-फानन में उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज में लाया गया जहां वह जीवन मौत से जूझ रही हैं.सबा बानो द्वारा जारी एक फेसबुक वीडियो -


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=391332241776610&id=100026995125427 


के माध्यम से  इस घटना की जानकारी हुई और जिसमें उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को न तो जीव जंतु क्रूरता निवारण अधिनियम के बारे में जानकारी है और ना ही उन्हें सहयोग किया.


अधिक जानकारी के लिए पढ़ें - पशु पोषण अनुसन्धान दर्शन का साप्ताहिक अंक https://www.facebook.com/pashuposhan.anusandhandarshan