"समस्त महाजन" के संस्थापक,गिरीश जयंतीलाल शाह की जीव दया की प्रदेशीय यात्रा  सम्पन्न

मुंबई की समस्त महाजन संस्था उत्तर प्रदेश  के गौशालाओं को प्रशिक्षण  देगा और सहयोग भी 


 



जीव दया के प्रचार- प्रसार  एवं गौ संरक्षण संवर्धन के माध्यम से ऑर्गेनिक खेती और जल संरक्षण में लीन  भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संस्था "समस्त महाजन" के संस्थापक,गिरीश जयंतीलाल शाह ने उत्तर प्रदेश के  कई क्षेत्रों का 31 अक्टूबर से 11` नवंबर 2019 तक भ्रमण किया . इस भ्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश विभिन्न शहरों/ स्थलों पर जीव दया से संबंधित ऐतिहासिक स्थलों का सपरिवार दर्शन किया जिसमें जैन धर्म के  संतो ,महात्माओं और मुनियों द्वारा स्थापित  मंदिरों का दर्शन प्रमुख रहा है. इस भ्रमण के दौरान पशु प्रेमियों और गौशाला कर्मियों को भी उन्होंने संबोधित किया.


गिरीश जयंतीलाल शाह की हार्दिक इच्छा है कि उत्तर प्रदेश के छुट्टा गोवंश पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए गांव की परंपरागत संसाधनों को विकसित किया जाना चाहिए.इस सिद्धांत पर आधारित कई प्रयोग वह राजस्थान गुजरात और महाराष्ट्र में सफलता पूर्वक चला रहे हैं और उत्तर प्रदेश में चलाने की कार्यवाही आरंभ कर दिया है.शाह का कहना है कि इस प्रणाली से गोवंशीय पशुओं की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.


उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में कार्य करना चाहते हैं जिसके लिए विश्व हिंदू महासंघ के अयोध्या  एवं वाराणसी मंडल के पदाधिकारियों के सहयोग से स्थानीय गौशाला प्रतिनिधिओं की बैठक भी की गई और बताया गया किगौशाला प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित कर सहयोग किया जाएगा.इस बैठक में शाह ने कहा कि गोपाष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण खुद गायों को लेकर जंगलमें चराने गये थे,यदि भारत के सभी गौचर भूमि को विकसित किया जाय और जंगलो में  पशुओं को चराने की छुट दी जाय तो दूध - घी की नदियां बहाना आरंभ हो जाएगा. लोगोंको रोजगार मिलने से गांव की आर्थिक समृध्दि बढ़ेगी और हमारे  प्रधानमंत्री का पांच ट्रिलियन की इकोनॉमी का सपना साकार होगा.


इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के कई पदाअधिकारी मौजूद थे  जिसमें राजीव शरण - वाराणसी महानगर अध्यक्ष; विपिन विश्वकर्मा- महासचिव, राहुल गुप्ता -महामंत्री एवं संतोष सोनकर - महा महानगर प्रभारी मौजूद थे और उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की समस्त महाजन की इस परियोजना में मुख्यमंत्री जी की अत्यधिक रुचि है . उन्होंने समस्त महाजन को  विश्व हिंदू महासंघ की ओर से उत्तर प्रदेश में कार्य करने का स्वागत किया  गया है. 


******