झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ द्वारा डॉ प्रियंका रेड्डी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च
आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई एवं बलात्कारियों को सजा दिलाने हेतू कठोर से कठोर कानून बनाने की मांग की गई ताकि भविष्य में समाज में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो .
रांची (झारखंड)
झारखण्ड पशु चिकित्सा सेवा संघ की ओर से राज्य पशु कल्याण बोर्ड के प्रभारी डॉ. शिवानंद काशी ने बताया कि तेलंगाना राज्य में धटित घटना में डॉ. प्रियंका रेड्डी की नृशंस हत्या कर अमानवीय ढंग से जलाया गया। इसके विरोध में झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ द्वारा डॉ प्रियंका रेड्डी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने हेतु मोराबादी मैदान से राजभवन तक कैंडल मार्च किया गया। संघ द्वारा इस घटना में पकड़े गए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई एवं बलात्कारियों को सजा दिलाने हेतू कठोर से कठोर कानून बनाने की मांग की गई ताकि भविष्य में समाज में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके ।
संघ द्वारा राज्यपाल महोदया से मांग की गई राज्य में बहुत सारे महिला पशु चिकित्सक है जिनके सुरक्षा की जिम्मेवारी को ध्यान मे रखते हुए उनके लिए विशेष स्थानांतरण नियमावली बनाने की मांग की गई ।आज की कैंडल मार्च में राज्य के बहुत सारे पशु चिकित्सक एवं पशु प्रेमी भाग लिया । डॉक्टर प्रियंका रेड्डी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने हेतु संघ के अध्यक्ष डॉ विमल हेमरोम महासचिव डॉक्टर धर्म रक्षित विद्यार्थी उपाध्यक्ष डॉक्टर समसोन संजय टोप्पो ,प्रचार मंत्री डाक्टर शिवानंद काशी, जिला पशुपालन पदाधिकारी रांची क्षेत्रीय निदेशक डॉ दयानंद प्रसाद, संगठन मंत्री डॉक्टर दीपक उराव डाॅ पंकज जोनल सेकरेटरी भारतीय पशुचिकितसा संघ सहित महिला पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अपर्णा पांडे उपाध्यक्ष दीपिका हेंब्रम डाँक्टर मनोरंजन सिनहा डीन रांची पशुचिकितसा महाविद्यालय एवं बहुत सारी महिला पशु चिकित्सा पदाधिकारीगण आक्रोश व्यक्त करते हुए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
*************