बिहार के पशुपालन मंत्री समस्त महाजन के अभियान से प्रभावित- गौ सेवा आयोग स्थापना के लिए आदेश दिया:
******************************************
देश की सबसे लोकप्रिय समर्पित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संस्था "समस्त महाजन" के माननीय मैनेजिंग ट्रस्टी एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य, श्री गिरीश जयंतीलाल शाह के मार्गदर्शन में संस्था ओर से किए जा रहे भ्रमण एवं सूचना संकलन कार्यक्रम के तहत आज बिहार के माननीय पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार एवं पशुपालन निदेशक, श्री विनोद सिंह गुंजियाल, आई.ए.एस. के साथ बिहार की राजधानी पटना स्थित न्यू सेक्रेटेरिएट में पशु कल्याण की व्यवस्था पर मीटिंग हुई जिसमें माननीय श्री गिरीश जयंतीलाल शाह के मार्गदर्शन के अनुसार प्रदेश के पशु कल्याण कार्यक्रमों को संचालित करने की बात रखी. मीटिंग में यह अनुरोध किया गया कि प्रदेश में गौ सेवा आयोग और राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड की शीघ्र स्थापना किया जाना अत्यंत आवश्यक है. बिहार के माननीय पशुपालन मंत्री समस्त महाजन के प्रस्ताव से सहमत हो गए और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने की दिशा निर्देशन दिया . इस बैठक में भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं चीफ जस्टिस गुमान मन लोढा राष्ट्रीय गोवंश आयोग के कार्यकारी चेयरमैन के मित्र एवं गौशाला विशेषज्ञ, श्री त्रिलोकनाथ बागी , भारतीय गौरक्षण संवर्धन परिषद के बिहार प्रांत के प्रभारी भी मौजूद थे . साथ ही साथ समस्त महाजन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर आर. बी. चौधरी द्वारा प्रस्तुत इस अभियान की सराहना की और कहा कि जिन प्रदेशों में जीव जंतु कल्याण का कार्य आरंभ नहीं हुआ है, वहां समस्त महाजन के इस अभियान से अवश्य सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. मीटिंग का कुछ पल कैमरे में कैद हो गए.....
<no title>