पशु बलि को रोकने के लिए समस्त महाजन के साथ हाथ बढ़ाइए:गिरीश जयंतीलाल शाह

नेपाल में पशु बलि निवारण एवं अकाल प्रभावित राज्यों में जल संरक्षण कार्य में समस्त महाजन संस्था सबसे आगे
जीव दया एवं गौशाला प्रबंधन प्रशिक्षण एवं सम्मेलन कार्यक्रम 28 दिसंबर से


मुंबई (महाराष्ट्र)


राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संस्था समस्त महाजन का अर्धवार्षिक बैठक मुंबई में संपन्न हुआ जिसमें संस्था के कार्यकारिणी के उपलब्धियों की चर्चा की गई. मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि गत 6 महीनों में संस्था के अनेक महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किए गए  जिसमें नेपाल में गढ़ीमाई नामक स्थान पर होने वाले हृदय विदारक पशु बलि को रोकने के लिए समस्त महाजन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही साथ  इस साल संस्था ने महाराष्ट्र और  राजस्थान में जल संरक्षण  कार्य करने में आशातीत सफलता प्राप्त की है.



शाह  नेपाल  में पशुबली  रोकथाम टीम  कोऑर्डिनेटर हीराभाई और उनके साथी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि समस्त महाजन द्वारा नेपाल में चलाए जा रहे  "पशुबली रोको अभियान" से कम से कम 4 लाख  काल के गाल में समाने  वाले जीवों को अभयदान दिलाने में सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि इस समस्त महाजन के इस अभियान से जुड़ने के लिए कोई भी  पशु प्रेमी व्यक्ति  हीरा भाई से कभी भी सम्पर्क कर सकता है उनका संपर्क सूत्र है +098212 32818.उन्होंने बताया कि इस अभियान में शामिल होने के लिए आज सभी पशु प्रेमी को आगे आना चाहिए.समस्त महाजन की "पशु बलि रोको अभियान" देशभर के सभी पशु प्रेमियों को आमंत्रित करता है कि इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो.समाज की ऐसी कुरीतियां तब तक नहीं समाप्त होंगी जब तकइसे रोकने के लिए जन आंदोलन आरंभ किया जाएगा.


जल संरक्षण की सफलता पर विवरण प्रदान करते हुए बताया कि बताया कि  महाराष्ट्र की कोऑर्डिनेटर  सुश्री नूतनबेन  (098208 45825 )द्वारा जालना ज़िल्ले में कुल 303 गावों तथा देवेंद्र जैनऔर रविंद्र जैनकी टीम ने राजस्थान के 21 में जल संरक्षण का जो कार्य हुआ वाह वाह अद्भुत  और अनुकरणीय है. इस साल जल संरक्षण की व्यवस्था से वहां के किसानों और निवासियों को कम से कम 8 महीने तक कि पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है और किसी भी कठिन परिस्थिति का मुकाबला कर सकते हैं क्योंकि गर्मी का मौसम आते ही राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों मेंअकाल की स्थिति पैदा होने सेचाय पानी के अभाव में मवेशी बेहाल हो जाते हैं.


उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष के अंत में समस्त महाजन द्वारा संचालित द्वितीय जीव दया एवं गौशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिसंबर 28 से 30 तक संचालित किया जाएगा जिसमें तकरीबन 300 गौशाला प्रतिनिधियों ने अपना आवेदन भेजा है. इस वर्ष के  इस अंतिम  गौशाला प्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के  चेयरमैन  प्रोफेसर श्यामनंदन सिंह होंगे. कोई भी पशु प्रेमी एवं गौशाला प्रतिनिधि प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए  समस्त महाजन के ट्रस्टी देवेंद्र जैन से संपर्क कर सकता है इनका संपर्क सूत्र है:098251 29111.


*******