लखनऊ शहर की पशु प्रेमी- "सबा बानों" की अपील

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)


लखनऊ नवाबों का शहर है. यहां की तहजीब, एक दूसरे को सम्मान करने की अदाएं और भाई-चारे का बर्ताव दुनिया भर में कुछ जानी जाती है।  इस लोकप्रिय शहर की  एक युवा पशु प्रेमी है "सबा  बानो" जो भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार की  मानद  जिला जीव जंतु कल्याण अधिकारी भी है।  सबा बानो अपनी एक पशु कल्याण संस्था - "सोसाइटी पार वेलफेयर" भी चलाती है जिसमें दर्जनों समर्पित पशु कल्याण स्वयंसेवी-सहयोगी जुड़े हुए है। पिछले कई साल से  इस मिशन में  पूरी तरह से समर्पित हैं और उनका मानना है कि बिना सामाजिक सहयोग के इस तरह के कार्य नहीं किए जा सकते हैं. इस दिशा में उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि लोग उन्हें सहायता करें।  उनकी तरफ से जारी एक अपील में कहा गया है कि- "जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि "सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर" (यसएडब्ल्यू) बीमार, घायल और जीवन-मृत्यु के लिए संघर्ष कर रहे जानवरों की प्राण रक्षा के लिए निरंतर समर्पित है। वास्तव में अभी तक हम लोगों ने तड़पते एवं मौत से जूझते पशुओं  के बचाव और उपचार के लिए पॉकेट मनी और कुछ दयालु व्यक्तियों द्वारा दिए गए आर्थिक या औषधि सहायता के माध्यम से इस अभियान को चलाते रहे हैं। लेकिन अब यह व्यवस्था नहीं चल पा रही है, दैनिक इमरजेंसी कॉल्स की वृद्धि के कारण, हमें इस तरह के पशु प्राण रक्षा मिशन को जारी रखने तथा अधिक से अधिक प्रभावी ढंग से काम करने के लिए वित्तीय सहायता की परम आवश्यकता है। हमें यह विश्वास है कि आप हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुएन सिर्फ दवाओं की खरीद के लिए अपने दैनिक खर्च से  बचाकर सहयोग देने का कष्ट करें और ..."


उनकी अपील इस प्रकार है-