पशु चिकित्सकों की समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा : झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ

झारखंड पशु चिकित्सा संघ के सदस्य डॉक्टर सहदेव मुर्मू का आकस्मिक निधन
झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ की पहली बैठक हुई जिसमें प्रदेश के पशु चिकित्सकों के पदोन्नति का मुद्दा छाया रहा


12 जनवरी 2020, रांची (झारखंड)


आज झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ की पहली बैठक की गई जिसमें प्रदेश के पशु चिकित्सकों की पदोन्नति का मुद्दा प्रमुख चर्चा का विषय रहा .संघ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य के विभाजन के बाद पशु चिकित्सकों के कैरियर प्रमोशन संबंधी मामले हमेशा नजरअंदाज होते रहे हैं .अब नई सरकार आने के बाद झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ को एक नई आशा जागी है और संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही झारखंड सरकार को अपना अनुरोध-ज्ञापन सौंपेगा. 


झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के प्रतिनिधि डॉक्टर शिवानंद काशी ने बताया कि बैठक की शुरुआत डॉक्टर सहदेव मुर्मू के आकस्मिक निधन के पश्चात श्रद्धांजलि से आरंभ हुआ. इस अवसर पर बैठक में शरीक सभी प्रतिनिधि पशु चिकिसक डॉक्टर मुर्मू के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किये और उनके समर्पित सेवाओं की याद किया .बताया जाता है कि डॉक्टर मुर्मू लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अपने पीछे छोटी सी बच्ची के साथ पत्नी छोड़गए और पूरा परिवार बेसहारा हो गया. इस दुखद घड़ी में संघ की ओर से सभी ने दुख से निपटने की प्रार्थना की एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा .संघ की ओर से सभी सदस्य - पशु चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि डॉक्टर सहदेव मुर्मू की पत्नी के अकाउंट में स्वेच्छा से संहयोग सहयोग राशि दिया जाएगा.इस अवसर पर तमाम सदस्यों ने स्वर्गीय डॉक्टर मुर्मू के परिजनों की दयनीय आर्थिक स्थिति के मद्देनजर न्यूनतम ₹1,000 की सहयोग राशि देने की अपील की. कहा कि संघ के सदस्य तथा अन्य सहयोगी पशु चिकित्सक डॉक्टर सहदेव मुर्मू की पत्नी के अकाउंट(Anita Hansda Murmu, A/C Nno. 204 3135 4020, IFSC code SBIN0008085. SBI Mihijam District Jamtara, Jharkhand) में सहयोग सीधे राशि ट्रांसफर कर सकते हैं .डाक्टर शिवानंद काशी ने  बताया कि जिन सदस्यों को ऑनलाइन पैसा डिपॉजिटकरने में परेशानी हो  वे संघ के कार्यालय के सचिव डॉ. जमालुद्दीनफोन (मोबाइल नंबर: 99393 00952) से संपर्क कर सहयोग राशि जमा कर सकते हैं.


प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि मुख्यमंत्री से यह मांग की जाएगी कि वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रावधानों के अनुरूप निदेशक के पद पर सुयोग्य पशु चिकित्सक की पदस्थापना अबिलम्ब की जाए तथा पशुपालन हेतु केन्द्र सरकार के अनुरूप एक अलग सचिव और सचिवालय बनाइ जाय यानि पिछली सरकार से पूर्व की स्थिति बहाल की जाए. लंबित प्रोन्नति को अविलंब बहाल किया जाए अथवा प्रोन्नति की प्रत्याशा में रिक्त पदों को अभिलंब भरा जाए. विभाग के आवंटन का मामला  झारखंड के पशुपालन मंत्री के अभिनंदन कार्यक्रम में रखा जाएगा और प्रदेश के पशु चिकित्सा संबंधी मुद्दों को भी.


आज की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए जिसमें प्रमुख तौर पर  निदेशालय के पदों पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा-पदाधिकारियों को प्रोन्नति का मामला तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के परिपेक्ष्य में झारखंड पशुपालन सेवा की पुनर्संरचना तथा 2017 बैच के पशु चिकित्सकों के वेतन वृद्धि की बाधा को शीघ्र समाप्त करने की बात उठाई गई.जिसमें लंबित प्रोन्नति/एमएसीपी को तुरंत देने के साथ-साथ भविष्य में इसे समय पर दिए जाने की बात कही गई.संघ के महामंत्री ने बताया कि विभागीय सभी नीतिगत बैठकों एवं पारित निर्णयों में संघ के प्रतिनिधि की अनिवार्यता  आवश्यक है जिसका नियमानुसार प्रति - पालन होना चाहिए.


*********************