जिनाज्ञा युवा ट्रस्ट एवं समस्त महाजन का युवा शक्ति पर राष्ट्रीय सेमिनार 23 फरवरी को अहमदाबाद में


युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए समस्त महाजन एवं जिनाज्ञा युवा ट्रस्ट के समन्वित प्रयास से युवा शक्ति पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार 23 फरवरी को एलिसब्रिज, टाउन हॉल, अहमदाबाद में  प्रातः 8:30 से 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा


21फरवरी,2020;मुंबई(महाराष्ट्र)


 किसी भी देश या समाज को आगे ले जाने के लिए मजबूत इरादे और सकारात्मक सोच की बहुत बड़ी भूमिका होती है. इस दिशा में युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए समस्त महाजन एवं जिनाज्ञा युवा ट्रस्ट के समन्वित प्रयास से युवा शक्ति पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार 23 फरवरी को एलिसब्रिज, टाउन हॉल, अहमदाबाद में  प्रातः 8:30 से 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें देश भर के जीव दया एवं सामाजिक उत्थान में काम करने वाले सभी जैन समुदाय के युवाओं से लेकर के अन्य समुदाय के युवा जीव दयाकर्मी शरीक होंगे. 



 समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी  एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य गिरीश जयंतीलाल शाह  ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ  परम पूज्य साहेब श्री मैत्रीरत्नाश्रीजी  के आशीष बचन से आरंभ किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 60 वर्ष के महिला एवं पुरुष इस कार्यक्रम में  विशेष रुप से आमंत्रित किए गए हैं. कार्यक्रम के  उद्देश्यों को देखते हुए  कई सांसद सामाजिक कार्यकर्ता,सांसद एवं राजनेताओं ने अपनी सहमति दी है जिसमें सुधीर गुप्ता, अनिल जैन और समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह की सहमति प्राप्त हो गई है.


संस्था की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस कार्यक्रममें देश भर के चर्चित ब्यूरोक्रेट्स, सामाजिक कार्यकर्ता, वैज्ञानिक, शिक्षाविद और कलाकार भी पधार रहे हैं. आयोजन समितिने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगंतुकों की एक डायरेक्टरी तैयार करेगी जिसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. इसके लिए समिति ने ₹30 का पंजीकरण शुल्क रखा है.


अधिक जानकारी के लिए मुख्य आयोजक  जिनाज्ञा युवा ट्रस्ट  का संपर्क सूत्र : मोबाइल :  8905372857 /8238230567  
ईमेल -  jinagnayatrust@gmail.com@gmail.com



***************