अब लीजिये ग्रीन मैरिज का मजा - हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित और आस-पास के जीव-जंतु भी खुश
फलौदी (राजस्थान)
बासी भोजन सामग्री तथा थोड़े बहुत बचे जूठन को वैज्ञानिक तरीके से रिप्रोसेस करवाकर पशु चिकित्सक डॉ भागीरथ सोनी ने शिवसर गौशाला के गोवंश को चारे के साथ मिलाकर खिलवाया। जल की बचत के लिए छोटे-छोटे लोटो की स्टाल लगाकर उसमें पिलाया गया पानी। महावीर इंटरनेशनल के पूर्व प्रयासों को अखबार व फेसबुक के माध्यम से देखकर परिवार ने किया संस्था से संपर्क कर कचरा मुक्त विवाह-ग्रीन मैरेज व्यवस्था करने की योजना बनाई। विवाह के सभी कार्यक्रमों में चाय पिलाने के लिए भी काम में ली गई स्टील की गिलास .कोल्ड ड्रिंक का रहा निषेध था आयोजन में।
फलौदी में विष्णु वाटिका में योगेश और प्रियंका का विवाह संपन्न हुआ। शादियों की सीजन में यह आम बात है की विभिन्न वाटिका में विवाह के कार्यक्रम चलते हैं पर यह विवाह थोड़ा विशेष रहा क्योंकि राम रख कंटा परिवार ने इस विवाह को कचरा मुक्त विवाह बनाने की योजना महावीर इंटरनेशनल फलौदी के साथ मिलकर बनाई थी। विवाह से 4 दिन पहले ही महावीर इंटरनेशनल फलोदी के सदस्यों से मिलकर इन्होंने अपने आने वाले सभी मेहमानों को पानी पिलाने के लिए पीतल के लोटे तथा चाय पिलाने के लिए नई स्टील की गिलासों की व्यवस्था की। लोटे महावीर इंटरनेशनल ने अपने पास से उपलब्ध करा दिए तथा स्टील के गिलास इन्होंने बाजार से खरीद ली । मुख्य कार्यक्रम के लिए भी योजना बनाई ।मुख्य भोजन जिस दिन होना था उस दिन लगभग 1000 व्यक्तियों के आने की संभावना थी ।इन्होंने पहले से तय किया की मुख्य भोजन में ना तो किसी प्रकार के डिस्पोजल गिलास रखी जाएगी व ना ही यूज एंड थ्रो चम्मच का प्रयोग किया जाएगा। इन सभी योजनाओं के चलते विवाह का समारोह कचरा मुक्त रहा।
महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों ने वहां उपस्थित होकर पानी के लोटों की स्टाल लगाई और सभी व्यक्तियों को लोटो में भर कर पानी पिलाया। लोटा 120ml का रखा गया जिससे कि पानी वेस्ट ना हो। महावीर इंटरनेशनल फलौदी तथा परिवार ने बैनर लगाकर आगंतुक मेहमानों से यह प्रार्थना की कि आप वर-वधू को आशीर्वाद देने के साथ-साथ एक काम और करें कि आप झूठा न छोड़ें । इस विनम्र निवेदन का असर यह रहा कि जहां विवाह समारोह में अत्यधिक जूठन छूटता है वहां इस विवाह कार्यक्रम में नाम मात्र का झूठा छूटा।नाम मात्र का जो जूठन झूठा था उसे तथा भोजन के बाद शेष बचे हुए सब्जी तथा दाल को मिलाकर शिव सर गौशाला भेजा गया। वहां पशु चिकित्सक डॉ भागीरथ सोनी के नेतृत्व में गौशाला की टीम तथा महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों ने मिलकर उस भोजन को रिप्रोसेस किया। रिप्रोसेस होने के बाद सूखे चारे में मिलाकर वहां के 600 गोवंश में बांट कर उनको खिलाया।इस पूरे कार्यक्रम में मधुकर मोखा, रविंद्र जैन, मुकेश कोठारी, भारत थानवी, राकेश गोलेछा,अश्विनी व्यास,चंद्रप्रकाश थानवी,श्याम थानवी ,राहुल व्यास,मयूर डोयल,अर्जुन गोलेच्छा,मनीष श्रीनाथ टेंट,गिरिराज कंटा, नरेश कंटा का सहयोग रहा।महावीर इंटरनेशनल के द्वारा कंटा परिवार का सम्मान किया गया।
विवाह में वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करने पधारे सभी लोगों ने महावीर इंटरनेशनल के इस कार्यक्रम की तथा परिवार के द्वारा इसे अपनाने की भूरी भूरी प्रशंसा की लोगों ने अपने अपने विचारों में बताया उनकी हर विवाह शादी के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक सभी कार्यक्रमों में इस प्रकार से लोटो द्वारा यदि जल पिलाया जाए तो जल की बचत होगी और डिस्पोजल का प्रयोग नहीं होने से पर्यावरण को बहुत फायदा मिलेगा ।झूठा न छोड़ने का संदेश देने से झूठा कम छूटता है , यह किसान की मेहनत के प्रति सम्मान होगा तथा गरीब जनता को अन्न उपलब्ध होने में सुविधाजनक रहेगा।
***************